स्कूली बच्ची पर फेंका एसिड, कई दिनों से पीछे पड़ा था सिरफिरा आरोपी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूली छात्रा पर कथित तौर पर तेजाब फेंकने के आरोप में बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ये जानकारी दी है. पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि प्राथमिक संदिग्ध मुकेश राजभर और उसके सहयोगी सूरज राजभर को हमले के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. घटना हनुमानगंज पुलिस क्षेत्राधिकार के तहत एक गांव में हुई थी.

घटना तब सामने आई जब नेबुआ नौरंगिया इलाके के दो युवकों ने लड़की को ध्यान खींचने नाकाम रहने पर उस पर एसिड फेंक दिया. लड़की के पिता ने उसके लिए न्याय की मांग करते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने कहा कि मुकेश को एक नाबालिग लड़की से एकतरफा प्यार हो गया था और उसने कई बार उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उसे बार-बार इनकार का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि हमले वाले दिन मंगलवार को मुकेश ने कथित तौर पर खेती में इस्तेमाल होने वाला एक कैमिकल खरीदा, उसे पानी में मिलाया और सूरज की मदद से एक बोतल में भर लिया.

इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर लड़की के घर गए और उसके चेहरे पर इसे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. उन्होंने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को स्थानीय अदालत ने जेल भेज दिया.

Advertisements
Advertisement