मुरादाबाद: एआईएमआईएम के प्रत्याशी हाफिज वारिस ने भी भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह पर टोपी को लेकर बड़ा बयान दिया कहा कि एक बार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने भी मुसलमानों की टोपी सऊदी अरब वाला रुमाल डालकर मुसलमानों को कई बार टोपी पहनाने का काम किया था.
अबकी बार उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह भी मुलायम सिंह वाला रोल अदा कर रहे हैं लेकिन जनता ने पूर्व में रही समाजवादी सरकार से बहुत कुछ सबक सीखा है इसीलिए कुंदरकी के मुस्लिम किसी के बहकाए या दिखावे में नहीं आएंगे पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष शमीम एआईएम आईएम पार्टी के द्वारा भी टोपी को लेकर एक बड़ा बयान दिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा कि अबकी बार हमारी पार्टी का खाता खुलने जा रहा है इस प्रकार से मुसलमानों के साथ जुलम और ज्यादती की जाती है उसी को देखते हुए कुंदरकी विधानसभा कि मुस्लिम मतदाता टोपी और रुमाल के चक्कर में नहीं आएंगे और मैं उम्मीद करता हूं aimim के प्रत्याशी को जीत का परचम लहराएंगे.
पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष शमीम एआईएम आईएम सरकार एवं चुनाव आयोग से अपील की है कि जिस प्रकार से कुंदरकी विधानसभा के अंतर्गत प्रधान एवं राशन विक्रेताओं पर जिले के अधिकारी दबाव बनाकर बीजेपी पार्टी को वोट देने जैसी जानकारी क्षेत्र से जनता के बीच से आ रही है ऐसी चीजों पर चुनाव आयोग ध्यान दें और निष्पक्ष तरीके से इस चुनाव को कराया जाए.