हरियाणा के पानीपत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दो साल पहले यहां एक लड़की का एक लड़के से अफेयर चला. इसी बीच वो उस लड़के से प्रेग्नेंट हो गई. उसका कहना था कि बॉयफ्रेंड ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया है. लेकिन दोनों के बीच अफेयर था तो बदनामी के डर से लड़की ने उसी लड़के यानि अपने बॉयफ्रेंड से शादी भी कर ली. शादी करते ही ससुराल वाले उससे दहेज की मांग करने लगे. फिर इसी बीच उसे एक बेटी हुई. लेकिन तभी घर में एक और महिला अचानक आ धमकी. उसने एक ऐसी बात लड़की को बताई जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
महिला बोली- जिससे तुमने शादी की है, वो तो मेरा पति है. मैं इससे लड़-झगड़कर मायके चली गई थी. हमारा पांच साल का बेटा भी है. यह बात सुनते ही लड़की ने अपने पति से इस बारे में पूछा. लेकिन पति और पहली बीवी ने उसे मार-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया. अब पीड़िता थाने के चक्कर काट रही है. उसने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मामला कैंप थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने पुलिस को बताया- साहब मेरे साथ धोखा हुआ है. एक शादीशुदा लड़के ने पहले मुझसे अफेयर चलाया. उसने मुझे यह नहीं बताया था कि वो शादीशुदा है. एक दिन मेरे घर आकर उसने नशीला पदार्थ सुंघाकर मेरे साथ रेप किया. जिससे मैं गर्भवती हो गई. लोकलाज के कारण फिर मैंने उसी लड़के से शादी कर ली. शादी से हमें बेटी भी हो गई झगड़ा कर मायके गई मेरे पति की पहली पत्नी को जब इस बात पता चला तो वह अपने बच्चे के साथ ससुराल लौट आई. इस पर पति ने मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया. ससुराल वालों ने भी मेरी कोई मदद नहीं की. उन्हें तो बस दहेज से मतलब है. मैं उन्हें दहेज नहीं दे पाई थी, इस कारण वो तो पहले से ही मुझे प्रताड़ित करते आ रहे हैं.
2021 में हुई मुलाकात
पीड़िता ने बताया कि वह शहर की एक कॉलोनी में रहती है. नवंबर 2021 में वह एक शादी में गई हुई थी. यहां भगवान सिंह भी आया हुआ था. वही पर दोनों की मुलाकात हुई. इसके बाद उनके नंबर एक्सचेंज हो गए. जिसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. महिला ने पुलिस को बताया कि फरवरी 2022 में एक दिन वह घर पर अकेली थी. उसी दौरान भगवान सिंह घर पर आया. वहां उसने नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके साथ रेप किया.
जब वह होश में आई तो उसने विरोध किया और पुलिस में शिकायत देने की बात कही. डर की वजह से वह चुप हो गई. कुछ समय बाद वह गर्भवती हो गई. उसने भगवान सिंह को इस बारे में बताया तो उसने कहा कि वह कुंवारा है, उससे शादी कर लेगा. दोनों परिवारों की सहमति से मई 2022 में एक मंदिर में उन्होंने शादी कर ली.
दहेज की मांग और ताने मारे जाने लगे
शादी के बाद से ही भगवान सिंह के पिता, भाई, बहनें, जीजा ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कहा कि दहेज के लिए ही उससे शादी की थी. सास ने सोने की चेन ओर बाइक की डिमांड की. अक्टूबर 2022 में उसे बेटी पैदा हुई. इसके बाद ससुराल वालों के ताने और बढ़ गए.
5 साल के बेटे के साथ लौट आई पहली बीवी
कुछ दिन पहले ही एक प्रिया नाम की महिला घर पर आई. जिसके बाद 5 साल का बेटा भी था. पूछने पर उसने बताया कि वह भगवान सिंह की पत्नी है और वह गाजियाबाद से है. उसका पति के साथ झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते वह अपने मायका चली गई थी. लेकिन अब उसे पता लगा कि उसका पति किसी दूसरी महिला को रख रहा है, तो वह यहां आई है. जब महिला ने अपने पति और ससुराल वालों से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की. जुलाई 2024 में उसे घर से निकाल दिया.