Left Banner
Right Banner

उपराष्ट्रपति के हाथों शशिकांत द्विवेदी हुए ठाकुर प्यारेलाल सिंह अलंकरण से सम्मानित

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय राज्योत्सव के समापन व राज्य अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के हाथों राज्यपाल रमेन डेका,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक शशिकांत द्विवेदी को सहकारिता क्षेत्र मे विशिष्ट योगदान के लिए ठाकुर प्यारे लाल सिंह अलंकरण से सम्मनित किया गया.

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्य अलंकरण से सम्मानित सभी विभूतियां को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 36 सम्मान जिन्हें देखकर मुझे ऊर्जा मिलती है छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया पुरानी कहावत है जो आज भी कानों में गूंजती है.आप सभी इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं.इस समारोह में आकर मेरा मन गौरव से भर गया है.

ज्ञात हो कि प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक शशिकांत द्विवेदी शुरू से ही भाजपा सरकार की जनहितेषी योजनाओं की जानकारी पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच रखते आए है.इसी कड़ी में उन्होंने वर्ष 2007 से 2013 तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनादगांव के अध्यक्ष के रूप में किसानों को सीधे सहकारिता से जोड़ने का काम किया.

द्विवेदी ने सहकारिता आंदोलन को गतिशील बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे.द्विवेदी ने किसानों को सहकारी सोसाइटियों से जोड़ने के लिए रासायनिक खाद बीज द्वार पंहुच सेवा प्रारंभ की थी.इसका परिणाम यह हुआ कि किसान प्राइवेट से खाद न लेकर सहकारी सोसाइटियों से खाद का उठाव करने लगे.कृषक सुविधा समस्या समाधान शिविर का आयोजन कर किसानों की समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण होने लगा था.

स्थल पर ही किसानों को नगद ऋण उपलब्ध कराकर कर्ज की परेशानियों से मुक्ति दिलाने का काम किया गया। सहकारी कृषक चेतना यात्रा का कार्यक्रम आयोजित कर बोड़ला से लेकर अंतिम छोर औंधी तक किसानों को सहकारिता से जोड़ने ,कृषक क्लब का गठन करने ,स्वयं सहायता समूह का गठन करने ,ऐसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए थे। उक्त यात्रा का परिणाम यह हुआ कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनादगांव का एनपीए ( डूबत ऋण) जो तत्समय लगभग 40% था ,वह 9% के नीचे हो गया.

इस प्रकार सहकारिता के क्षेत्र में द्विवेदी ने कई उपलब्धि हासिल की है।विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको में भी लगातार आम सभा प्रतिनिधि नई दिल्ली के लिए पांचवीं बार निर्वाचित हुए हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता रहने के बाद भी प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक का दायित्व लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की किसान हितेषी योजनाओं को सीधे किसानों के बीच रखकर उन्हें लाभ दिलाने के लिए तत्पर है.

उपराष्ट्रपति के हाथों ठाकुर प्यारे लाल सिंह अलंकरण से सम्मनित होने पर शशिकांत द्विवेदी को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , सहकारिता मंत्री केदार कश्यप,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ,सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद मधुसुदन यादव,भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, महामंत्री रामजी भारती ,महामंत्री भरत वर्मा ,जिला अध्यक्ष रमेश पटेल , वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक शर्मा,सुरेश एच लाल, खूबचंद पारख, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनादगांव के अध्यक्ष सचिन सिंह बघेल, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग प्रीतपाल बेलचंदन,जिला भाजपा महामंत्री राजेंद्र गोलछा, रविंद्र वैष्णव,सुनील चीकू जैन ,महेंद्र भाई पटेल, प्रकाश चोरड़िया, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल , महेंद्र अग्रवाल,ड्रा पन्नालाल बाफना , , उपाध्यक्ष सुरेंद्रर सिंह बनोआना ,महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष किरण साहू , नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा ,जनपद सदस्य रवि अग्रवाल, ,शहर मंडल अध्यक्ष अमित जैन , शहर महामंत्री राकेश अग्रवाल , हरमिंदर सिंह मंगे, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महेंद्र वैष्णव, ग्राम पंचायत शिवपुरी के सरपंच राजकुमार द्विवेदी,सत्यप्रकाश मिश्रा,महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता दरगढ, पार्सद अलका सहारे ,संतोष राव , सौमित्र सोनी ,कमलेश काले , अचला सिंह ठाकुर , ग्रामीण अध्यक्ष जैनकुमार मेश्राम,महामंत्री लखन जघेल ,कचरू साहू ,, नेता प्रतिपक्ष अमित छाबडा ,अलका जयेश सहारे ,, विजेंद्र सिंह ठाकुर ,जसमीत सिंह बन्नोआना, गिरवर साहू , तामेश्वर साहू ,हेमलाल वर्मा ,देवेंद्र यादव , रामाधार ओझा ,जसबीर सिंह चौहान ,मनोज नेताम, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित मिश्रा ,अमित बोस , विनीत यादव ,वीरेंद्र सोनी ,सरफराज नवाज ,जयंत साहू , लक्ष्मी यादव, डीकेश राव ,प्राची सोनी अनीता इंदुरकर ,वत्सला श्रीवासतव ,शेख अब्दुल्ला ,रमन डोंगरे ,वीरेंद्र साहू ,सुमित ताम्रकार ,श्याम तिवारी ,शेलू साहू ,जितेंद्र गेडरे ,अशोक साहू ,एस पी मिश्रा ,गुरविंदर सिंह भाटिया ,लोकेश इंदुरकर , महेश यादव ,हेमकुमार साहू ,अनिल सिन्हा, श्याम तिवारी , दुर्गेश साहू सहित अन्य ने बधाई दी है.

Advertisements
Advertisement