Left Banner
Right Banner

मंदिर में महिला अघोरी ने किया आत्मदाह का प्रयास, अपने ऊपर डाल लिया पेट्रोल

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इन दिनों एक महिला अघोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. महिला अघोरी के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. महिला अघोरी गुरुवार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुपति शहर के पास स्थित श्रीकालहस्ती मंदिर पहुंची. यहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया.

बताया जा रहा है कि महिला अघोरी ने बिना कपड़ों के श्रीकालहस्ती मंदिर में घुसने की कोशिश. इस दौरान वह गुस्से से झूमती हुई अंदर आई. वह अपने साथ पेट्रोल लेकर आई थी. पेट्रोल के डिब्बे को निकालकर खुद पर और कार पर डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला अघोरी को मंदिर में जाने से रोका और उसके ऊपर पानी डाला. अघोरी के शरीर को महिला पुलिसकर्मियों ने कपड़े से ढका.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही

यह महिला अघोरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. वहीं इसको लेकर कई बातें भी निकलकर सामने आ रही हैं. आखिर यह कौन है, इसके माता-पिता कौन हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अघोरी मंचेरियल जिले के नन्नेला मंडल स्थित कुशनपल्ली गांव की है. पुलिस की टीम वहां भी पहुंची. वहां पता चला कि यह कोई अघोरी कोई महिला नहीं है. ग्रामीणों और परिवार वालों ने बताया कि वह किन्नर है. इस अघोरी का असली नाम श्रीनिवास है.

महिला अघोरी है या किन्नर?

पता चला कि श्रीनिवास ने छठी क्लास में पढ़ते समय कम उम्र में ही घर छोड़ दिया था. करीब 15 साल बाद वह अघोरी बनकर अपने गांव पहुंचा और अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. हालांकि, श्रीनिवास के माता-पिता का कहना है कि अघोरी बनने के बाद उन्होंने कभी अपने बेटे से बात नहीं की. आरोप है कि वह पैसों के लिए अघोरी बनकर लोगों को धोखा दे रहा है. उधर, पुलिस ने भी साफ किया कि वह अघोरी कोई महिला नहीं, बल्कि किन्नर है.

पहले तेलंगाना पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पहले इस महिला अघोरी ने तेलंगाना के मुत्यालम्मा मंदिर में आत्मदाह करने का ऐलान किया था. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने उसे सिद्दीपेट से गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस उसे कुशनपल्ली गांव ले गई. पुलिस ने उसे घर में ही नजरबंद कर दिया, लेकिन महिला अघोरी आत्मदाह की बात पर अड़ी रही और कहा कि वह घर में ही आत्मदाह कर लेगी. इस पर तेलंगाना पुलिस उसे महाराष्ट्र बॉर्डर पर छोड़ आई. आज इस अघोरी ने श्रीकालहस्ती मंदिर आत्मदाह करने की कोशिश की.

Advertisements
Advertisement