Left Banner
Right Banner

कलेक्टर की कार्रवाई: दो पटवारियों का निलंबन, कर्तव्यों में लापरवाही का आरोप!

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.नोटिस पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई किया गया है. दरअसल पेंड्रारोड़ तहसील से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण संजय कुमार पांडेय पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

मामले में कर्तव्यों में लापरवाही बरतना पाया गया . जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उल्लघंन है। इसके चलते पटवारी संजय कुमार पाण्डेय, हल्का नंबर 21, 22 को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में संजय कुमार पांडेय पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय में नियत रहेगे.

इसी प्रकार से तहसील पेंड्रारोड से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने के कारण विनोद कुमार जगत पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, प्रस्तुत जवाब संतोष जनक नहीं होने पर पटवारी विनोद कुमार जगत हल्का नंबर 19, 20 तहसील पेंड्रारोड को निलंबित किया गया है. आदेश में कहा गया है निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

Advertisements
Advertisement