हापुड़ : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ कस्बा छावनी में एक रिफाइंड के गोदाम में आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मामले की जानकारी बाबूगढ़ पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. वहीं आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक बाबूगढ़ कस्बा छावनी के रहने वाले कपिल सिंघल का आबादी के बीच गोदाम है. जिसमें परचून का सामान और रिफाइंड तेल रखा रहता है. शनिवार की सुबह अचानक गोदान में आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगता देख लोगों में हड़कंप मच गया.
लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दी.जिसके बाद बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान हापुड़ से दमकल की 6 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा. करीब 3 घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
क्या बोले अफसर
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनोज शर्मा बताया कि एक रिफाइंड के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर 6 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है प्रथम दृश्यता आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जांच पड़ताल के बाद ही नुकसान और आग लगने के कारणों की स्थिति सामने आ सकेगी.