Left Banner
Right Banner

हैदराबाद: खाना पकाने में देरी होने पर पति ने पत्नी की हत्या की

लोगों में सहनशक्ति की कमी होती जा रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने खाना पकाने में देरी को लेकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के तीन बच्चे हैं. आरोपी मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है. वह मजदूरी कर परिवार चलता था.

पुलिस के अनुसार चार दिन पहले रोजगार के लिए रवीना दुर्वे (26) और नवीन दुर्वे 26 इस शहर में आए. दंपत्ति का एक छोटा बच्चा भी था. परिवार प्रगतिनगर में कॉलेज छात्रावास के पास एक झोपड़ी में अस्थायी रूप से रह रहा था. वे अपनी दो बेटियों को घर पर छोड़कर एक साल के बच्चे के साथ यहां आए थे. सोमवार शाम पति-पत्नी काम पर निकल गए. दोनों रात 9 बजे लौटे.

नवीन ने अपनी पत्नी से जल्दी खाना बनाने का आग्रह किया. उसे खाना पकाने में थोड़ी देर हो गई थी. इसी बात पर उनके बीच बहस होने लगी. गुस्साए पति ने झोपड़ी परिसर से ईंट उठाकर पत्नी के सिर के पिछले हिस्से पर जोरदार वार कर दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शोर-शराब सुनकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसआई ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. केस दर्ज कर लिया गया है. और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement