Left Banner
Right Banner

जशपुर: धान उपार्जन एवं निराकरण के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के संचालन के संबंध में मास्टर ट्रेनरों ने दिया प्रशिक्षण, बायोमेट्रिक डिवाइस भी सौंपा

प्रबंध संचालक मार्कफेड रमेश शर्मा और कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के मंत्रणा कक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु धान उपार्जन एवं निराकरण में प्रचलित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के संचालन के संबंध में मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण में मौजूद सभी समितियों के नोडल अधिकारी, प्रबंधक, प्रभारी, ऑपरेटरों को मास्टर ट्रेनर भारत भूषण और सूर्यप्रकाश द्वारा धान उपार्जन एवं निराकरण हेतु प्रचलित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर अंतर्गत विभिन्न मॉड्यूल के संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इसके साथ ही उक्त एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर में अनिवार्यता नियमित डाटा प्रविष्टि एवं आवश्यक प्रतिवेदनों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग हेतु भी प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण समापन पश्चात उन्हें बायोमेट्रिक डिवाइस भी प्रदान किया गया.

प्रशिक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, एपेक्स बैंक नोडल अधिकारी अबुल कलाम आजाद, जिला विपणन अधिकारी अजय कुमार द्वारा समितियों को धान उपार्जन सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.

ये खबर भी पढ़ें

राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने जशपुर जिले के खिलाड़ी गुजरात रवाना, सीएम और कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

Advertisements
Advertisement