इटावा : दंगल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा सरकार के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दंगल का उद्घाटन किया तो वहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का काम भी किया.
समाजवादी पार्टी कराती है दंगा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा जिले के बकेवर इलाके में आयोजित अखिल भारतीय विराट दंगल महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दंगल महोत्सव का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि दंगल जैसे पारंपरिक कार्यक्रमों के आयोजन से गांवों की पुरानी परंपरा जीवित रहती है.
और ये पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि सपा के शासन में जातीय दंगे होते थे और जबरन लोगों की जमीनों पर कब्जा किया जाता था. लेकिन, भाजपा सरकार के आने के बाद प्रदेश में शांति और स्थिरता आई है, और अब ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी सपा की हार तय है, जैसा कि 2017 और 2022 में हुआ था.
साथ ही, उन्होंने भाजपा की महिला सशक्तिकरण नीति का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी पार्टी में कई महिला विधायक और सांसद हैं, और वे समाजवादी पार्टी की तरह केवल पांच सीटें महिलाओं को देने के पक्ष में नहीं हैं.