मध्य प्रदेश: बांधवगढ़ नेशनल पार्क में खूंखार हो चुके तेंदुए का हुआ रेस्क्यू, खूंखार तेंदुआ चार लोगों को गंभीर रूप से कर चुका था घायल

 

मध्य प्रदेश : उमरिया में तेंदुए के हमले से कई लोग घायल, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट बांधवगढ़ पार्क की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया, लोगों में भय का माहौल व्याप्त है, बच्चों ने घर के बाहर निकलना बंद कर दिया है. उमरिया जिले में इन दिनों तेंदुए का आंतक देखने को मिल रहा है, आए-दिन यहां तेंदुओं के हमले से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ऐसे में एक बार फिर हमले से तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला दो अलग-अलग स्थानों का बताया जा रहा है. फिलहाल, सभी का उपचार जारी है, घटना की जानकारी मिलते ही बांधवगढ़ पार्क की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. बच्चों ने घर के बाहर निकलना बंद कर दिया है.

दो स्थानों पर तेंदुओं का हमला

पहली घटना ग्राम हिरौली की है, जहां एक युवक पर तेंदुआ ने उस समय हमला किया जब वह शौच के लिए गया था. इसके बाद तेंदुआ एक घर में घुसकर वहां मौजूद एक महिला को भी घायल कर दिया इसकेअलावा कुदरी गांव में तेंदुआ ने दो और लोगों पर हमला किया, जिससे वे भी घायल हो गए.

वन विभाग ने जारी की अलर्ट

सभी घायलों का इलाज मानपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को शहडोल की मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. वहीं वन विभाग की टीम लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.

Advertisements
Advertisement