उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज के फूलपुर विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है, जहां से दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है…इसके CEO अखिलेश यादव हैं…
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी गुंडागर्दी और अराजकता के लिए जाना जाता था. बहन-बेटियों सुरक्षित नहीं होती थी. व्यापारी अपने को असुरक्षित महसूस करते थे. नौकरी पहले ही बंट जाती थी. किसान और नौजवान दोनों परेशान थे. मोदी जी की 10 साल की सरकार में बहुत काम हुए हैं. सबसे पहले पैसों की बंदरबांट हो जाती थी. पूरा पैसा सैफई चल जाता था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है।
जहां से दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है…
इसके CEO अखिलेश यादव हैं… pic.twitter.com/GdmN7BHjLr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
सीएम योगी ने कहा कि PDA दंगाइयों और अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है. कोई माफिया अपराधी ऐसा नहीं है, जो सपाई का चेला न रहा है. अतीक और मुख्तार जैसे माफिया सपाई प्रोडक्शन हाउस की ही देन हैं. आज की समाजवादी पार्टी माफियाओं और अपराधियों का जमावड़ा वाली पार्टी है.
सपा का मतलब माफिया-अपराधी का प्रोडक्शन हाउस
उन्होंने कहा कि इसीलिए यह नारा बन गया है, जहां दिखे सपाई, वहीं बिटिया घबराई. कन्नौज और लखनऊ में यही देखने को मिला था. समाजवादी पार्टी का मतलब हर माफिया और अपराधी का प्रोडक्शन हाउस है. हर माफिया और अपराधी इसी प्रोडक्शन हाउस से निकले हैं.
उन्होंने कहा कि यह भविष्य को तय करने वाला उपचुनाव है. फूलपुर की बाढ़ और सिंचाई की समस्या को जल्द ही दूर करेंगे. उस सरकार को डूब मरना चाहिए, जो गरीबों और किसानों की आवाज को सुनकर उनकी समस्या को दूर न कर सके.
सीएम योगी ने कहा कि 2019 के कुंभ की दिव्यता और भव्यता को सभी ने देखा था. प्रयागराज वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है. महाकुंभ के आयोजन के लिए युवा और जुझारू विधायक फूलपुर को मिलना ही चाहिए.
बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को जहन्नुम पहुंचाएंगे
उन्होंने कहा कि अयोध्या और लखनऊ की तरह महिलाओं के साथ खिलवाड़ करोगे तो ठीक नहीं होगा. बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को जन्नत में जगह नहीं मिलेगी, लेकिन जहन्नुम में पहुंचाने का काम करेंगे.
सीएम योगी ने कहा कि सपा के लोगों ने राम मंदिर का विरोध किया था. वह गंगा स्नान की वजह से वोटिंग की तारीख बदलने का भी विरोध कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है और लोगों को नौकरियां मिल रही है. यह सब समाजवादी पार्टी को अच्छा नहीं लगता है.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वाला है. इंडिया गठबंधन के लोग कश्मीर में धारा 370 की वापसी कराना चाहते हैं. कांग्रेस की आखिरकार कौन सी मजबूरी है? धारा 370 के बहाने कांग्रेस के मंसूबे अच्छे नहीं हैं. इन्हें बेनकाब किया जाना जरूरी है.
ये खबर भी पढ़ें
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में STF को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार