गांव में घुसा खूंखार तेंदुआ: गन्ने के खेत से अचानक निकला और मजदूरों पर झपटा!

लखीमपुर खीरी: मझगईं रेंज के चखरा के जगनपुरवा गांव में चार साल के बच्चे पर हमला करने के बाद शनिवार सुबह एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव के पास तेंदुआ दिखा. तेंदुआ गन्ना काटने गए मजदूरों पर झपटा, लेकिन शोर होने के बाद भाग गया। इसके बाद वापस फिर जगनपुरवा गांव पहुंच गया.

बीते बृहस्पतिवार शाम सात बजे जगनपुरवा गांव के रमेश कुमार अपने चार साल के बेटे दीपक के साथ घर के सामने बनी सड़क पर टहल रहे थे. तभी उसके घर के सामने सड़क के बाद केले के खेत से निकले तेंदुए ने दीपक पर झपट्टा मार दिया. दीपक रमेश ऊपर उठाकर शोर मचाने लगे। तेंदुए का पंजा दीपक के हाथ की उंगली, पीठ व पेट पर लग जाने से वह मामूली तौर पर जख्मी हो गया था.

शनिवार सुबह आठ बजे जगनपुरवा गांव से एक किलोमीटर उत्तर-पूरब केदारीपुरवा गांव में लोगों ने तेंदुआ देखा. गांव के लोग गन्ना छीलने गए थे. जब शिक्षक मो. शरीफ के गन्ने के खेत से गुर्राता हुआ तेंदुआ निकला तो उन पर झपट पड़ा. ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह फिर खेत में वापस घुस गया. इसके बाद करीब 11 बजे एक बार फिर जगनपुरवा गांव के केले वाले खेत के पास जोगेंद्र सिंह फौजी के गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखा.

कुछ लोगों ने उसे सड़क पार करके केले वाले खेत के पास जाते देखा था. हमलावर तेंदुए की गांव के पास लगातार मौजूदगी से लोगों में दहशत है। सूचना पाकर रेंजर अंकित कुमार फिर गांव पहुंचे और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी.

Advertisements
Advertisement