बिजनौर: मामूली बात पर भड़के पिता ने बेटे की चाकू मारकर की हत्या

बिजनौर :  काशीराम कॉलोनी में मामूली विवाद के बाद एक पिता ने अपने ही बेटे की चाकू से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

यह घटना देर रात की है, जब चतर सिंह और उसके 20 वर्षीय बेटे अक्षय के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. नशे की हालत में चतर सिंह ने गुस्से में आकर बेटे अक्षय पर चाकू से हमला कर दिया.

जिससे अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अक्षय की मौत हो गई। मृतक अक्षय की सात महीने पहले ही शादी हुई थी और वह मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements
Advertisement