बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: शूटर शिवा का चूक गया था निशाना, तीन गोलियां हो गई थीं मिस, वैष्णो देवी में मिलने का था प्लान

बहराइच से पकड़े गए शूटर शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने ही ऑस्ट्रेलियाई ग्लॉक पिस्तौल से बाबा सिद्दीकी पर 6 गोलियां चलाई थी. जिनमें से 3 गोली बाबा सिद्दीकी को लगी थी. जबकि तीन गोलियां मिस हो गई थीं. बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले और हत्या के बाद शूटरों को दिए गए थे अलग-अलग सिम और अलग-अलग नए मोबाइल. इसका खुलासा शिवकुमार और ऊर्फ शिवा ने पुलिस पूछताछ में किया है.

Advertisement

वैष्णो देवी में था मिलने का प्लान

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तीनों शूटर जम्मू जाकर वैष्णो देवी में मिलने वाले थे. तीनों के अलग-अलग हैंडलर थे. धर्मराज कश्यप और शिवा का हैंडलर शुभम लोनकर था. जबकि तीसरे शूटर गुरमेल सिंह का हैंडलर यासीन अख्तर था.

शुभम लोनकर लॉरेंस बिश्नोई के लिए शूटर अरेंज करता है और शूटरों को लॉरेंस व अनमोल के कहने पर हथियार और लॉजिस्टिक अरेंज करता था. बाबा सिद्दीकी के मर्डर की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में शिवकुमार की अहम भूमिका बताई जा रही है. इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक रखने वाला ये आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हिंदुस्तान की सीमा पार करके नेपाल जाने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले की वो अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता पुलिस ने इसे धर दबोचा है. इसकी मदद के आरोप में यूपी के रहने वाले चार अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इनमें अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेषेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है, जिन पर शिवकुमार को शरण देने का आरोप है. इस जघन्य हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने दो शूटरों धर्मराज कश्यप और गुरमसिंह को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शिवकुमार फरार होने में कामयाब रहा था. उसने बाबा पर दो गोलियां चलाई थीं. इसके बाद इंस्टाग्राम पर माफिया स्टाइल में रील बनाकर अपना टशन भी दिखाया था.

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी शिवकुमार ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वो और धर्मराज कश्यप एक ही गांव के रहने वाले हैं. वो पुणे में स्क्रैप का काम करता था. शुभम लोनकर और उसकी दुकान आसपास थी. शुभम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. उसने स्नैप चैट के जरिए उसके भाई अनमोल बिश्नोई से बात कराई थी. उसने बाबा सिद्दीकी की हत्या के एवज में 10 लाख के साथ हर महीने पैसे देने का वादा किया था.

Advertisements