मरवाही : वनमण्डल में पेड़ों की कटाई अवैध उत्खनन, वन्य जीव पलायन के मामलों के बाद अब विभाग पर मजदूरी भुगतान में उदासीनता बरतने का आरोप लगा है. लंबित मजदूरी के मामले को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में मजदूर डीएफओ कार्यालय पहुंचे.
मजदूरों ने बताया तकरीबन 80 मजदूरो को अब तक मजदूरी नहीं मिली, कुछ लोगों को मजदूरी देकर विभाग ने औपचारिकता निभा दिया, मजदूरों का कहना है कि हमे बार बार ऑफिसों के चक्कर लगवाए जा रहे .
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
हम मजदूरी मांग रहे भीख नही. खोड़री रेंज में साल भर पहले हुए कूप कटिंग में ग्रामीणों ने मजदूरी की थी और लगभग चार महीने चले इस काम में काम करने के बाद अब उस काम के मजदूरी भुगतान के लिए मजदूर लगभग एक वर्ष से कार्यालयों के चक्कर लगा रहें.
कभी रेंज ऑफिस तो कभी डीएफओलाएंगे. लोगों का आरोप है कि अधिकारी बस उन्हें इस ऑफिस से उस ऑफिस भेज रहे. हम मजदूरी से जीवन यापन करने वाले लोग कब तक अपने ही पैसों के लिए ऐसे कार्यालयों के चक्कर लाएंगे.
वहीं बड़े अधिकारी तो अपने कार्यालय आने को मना करते हैं। वहीं वनमण्डलाधिकारी का इस मामले में कहना है कि रेंजर को बोलकर जांच करवाई जाएगी, जांच करवाकर नियमनुसार भुगतान करवाया जाएगा.