छतरपुर : जिले में रिश्ते को संसार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. खटिया के बेंत से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी. और इस घटना की जो वजह सामने आई है वह और भी चौंकाने वाली है. फिलहाल आरोपी पुत्र नरेंद्र रैकवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 की है जहां घरेलू विवाद कुछ ऐसा बढ़ा की आरोपी पुत्र ने अपने पिता को खटिया के बेंट से पीट-पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है .
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है . वहीं छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आरोपी नरेंद्र पर पूर्व में भी 3 अपराध दर्ज हैं. और वह एक मामले में सजा काटकर वापस आया था. पुलिस जांच में पता चला है कि बचपन में आरोपी का पिता पूरन रैकवार उसे पीटा करता था.
वहीं पिता ने उसकी मनमर्जी से शादी भी नहीं की थी , जिसकी वजह से नरेंद्र अपने पिता से चिढ़ता था, और अब उसने पिता की हत्या कर बचपन में हुई अपने साथ मारपीट की घटना का इंतजाम लिया है. पुलिस ने इस कलयुगी बेटे को उसके असली अंजाम सलाखों तक पहुंचा दिया है.