Left Banner
Right Banner

नया साल और सोने पर सुहागा, छुट्टियां ही छुट्टियां, अभी से तैयार करें ट्रिप प्लान

जबलपुर। नए साल के मौके पर नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी कैलेंडर में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक की छुट्टियां हैं लेकिन यदि थोड़ी सी योजना पहले से बनाई जाए तो 29 दिसंबर से 6 जनवरी तक का टूर प्लान बनाया जा सकता है. क्योंकि आगे पीछे रविवार पड़ रहे हैं. इस कारण लंबी छुट्टियों का मजा लिया जा सकता है.

स्कूल के शिक्षकों की मौजां ही मौजां

मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने साल की शुरुआत में ही शीतकालीन अवकाश का सर्कुलर जारी कर दिया. इसके तहत 31 दिसंबर 2024 से लेकर 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. ये छुट्टी निजी और सरकारी दोनों ही स्कूलों के लिए लागू है. इसके साथ ही इस दौरान छात्र और शिक्षक दोनों ही छुट्टी पर रहेंगे. इसलिए यदि आप नए साल पर छुट्टी का कार्यक्रम तय कर रहे हैं तो इन 6 दिनों की छुट्टी के अलावा टूर प्लान को और लंबा किया जा सकता है. क्योंकि 29 दिसंबर को रविवार है और केवल 30 दिसंबर ही सोमवार का वर्किंग डे है. जिन कामकाजी लोगों की कोई छुट्टी बाकी हैं, वह यदि 30 दिसंबर की छुट्टी ले लेते हैं तो 2024 का अंतिम सप्ताह और 2025 का पहला सप्ताह परिवार के साथ मौज करते हुए काटा जा सकता है. इसके पहले 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन छुट्टी रहेगी.

 

दिसंबर का आखिरी सप्ताह छुट्टियों के नाम

कुल मिलाकर दिसंबर का आखिरी सप्ताह छुट्टियों के नाम रहेगा. यदि दिसंबर के अंतिम सप्ताह की प्लानिंग अभी से नहीं की गई तो हॉलिडे डेस्टिनेशन पर आपको जगह नहीं मिलेगी, क्योंकि ज्यादातर लोगों ने अभी से न्यू ईयर पार्टी की तैयारी शुरू कर दी है. नए साल के मौके पर मध्य प्रदेश देश का बड़ा डेस्टिनेशन है. मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में देशभर से लोग नया साल मनाने आते हैं. नए साल के लिये जंगल सफारी की बुकिंग शुरू हो गयी है. इसके साथ ही रिजॉर्ट भी बुक हो रहे हैं. यदि आप लंबी छुट्टियां मनाना चाहते हैं तो आपको अभी से बुकिंग करवानी होगी.

Advertisements
Advertisement