राजस्थान के जयपुर में अलमारी की चाबी बनाने घर पर आए चाबी वाले ने अलमारी में रखें गहने पार कर लिए. बताया जाता है कि चाबी बनाने के बहाने घर में आए शातिर ने 20 लाख रुपए के गहने उड़ा दिए और मालिक को भनक तक नहीं लगी. वहीं, जब तक मालिक समझता तब तक शातिर युवक मौका पाकर फरार हो गया, लेकिन उसकी यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.
घर से गहने गायब होने के बाद पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस अभी तक शातिर को पकड़ नहीं पाई है. पूरी घटना जवाहर नगर थाना इलाके के सेक्टर 6 की है. जहां सोमवार दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति साइकिल पर चाबी बनवाने के लिए आवाज लगा रहा था. उस दौरान 55 वर्षीय ललित शर्मा ने भी अपनी लोहे की अलमारी की डुप्लीकेट चाबी बनवाने के लिए उसको घर में बुलाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शातिर युवक ने आधे घंटे तक कोशिश की, लेकिन अलमारी की चाबी तैयार नहीं हो पाई तो उसने घर के मालिक को ऑयल लाने को कहा. इसके बाद मालिक जैसे ही किचन में जाकर तेल लेकर कमरे में पहुंचा तो चाबीवाला गायब मिला. जिसके बाद अलमारी के लॉकर को देख उसके होश उड़ गए. आभूषण से भरा थैला गायब देख मालिक चाबी वाले के पीछे भागा, लेकिन तब तक शातिर चोर अपनी साइकिल लेकर गायब हो गया.
हालांकि, भागते हुए शातिर चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुटी है. पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि जल्द ही शातिर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.