Left Banner
Right Banner

22 साल के छात्र ने की विमान में ऐसी हरकत, खतरे में फंसी यात्रियों की जान

बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पुलिस ने 1 मई को विमान में यात्रा कर रहे एक 22 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने छात्र को घरेलू उड़ान के आपातकालीन निकास द्वार को खोलने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक, कोलकाता से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट का आपातकालीन दरवाजा एक युवक ने खोलने की कोशिश की थी.

इस संबंध में युवक के खिलाफ IPC की धारा 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

घटना सोमवार रात की है. घटना के संबंध में वेस्ट बैंक के बांकुरा के कौशिक करण (22) के खिलाफ केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इंडिगो द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, जब फ्लाइट कोलकाता से बेंगलुरु आई तो कौशिक करण फ्लाइट की सीट नंबर 18 पर बैठे थे, तभी केबिन क्रू ने देखा कि वह फ्लाइट रुकने से पहले आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद उसे तुरंत सुरक्षा गार्डों को सौंप दिया गया.

शुरुआती जांच में जानकारी मिली कि युवक पहली बार विमान में सफर कर रहा था. युवक को विमान से बाहर निकलते समय पालन किए जाने वाले नियमों की जानकारी नहीं थी. उसने जानबूझकर आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश नहीं की, सीट से उठते समय उसने आपातकालीन निकास द्वार को पकड़ रखा था. युवक एक रिश्तेदारों से मिलने के लिए विमान से बेंगलुरु आया था. अधिकारियों ने बताया कि युवक से कहा गया है कि बुलाए जाने पर उसे जांचकर्ताओं के सामने पेश होना पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement