अमरवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में खेत की सीमा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया आपको बता दें कि विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से लाठियां चलीं, जिसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की देर रात नागपुर ले जाते समय मौत हो गई अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे का कहना है कि सालीवाड़ा निवासी रामकुमार चंद्रवंशी ने शिकायत की है कि उसके रिश्तेदार लव कुश व अन्य लोगों से खेत की सीमा में पत्थर रखने को लेकर विवाद हो गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जिसके चलते उसके पिता लखमी पर लव कुश, अखिलेश, सुंदर, मेखलाल बिहारी, गोरेलाल लालू ने तलवार से हमला कर दिया इस हमले में लखमी बुरी तरह घायल हो गया है.
और बीच-बचाव करने आए परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.