सुल्तानपुर में सियार के हमले में सात लोग घायल, लोगों में फैला दहशत

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में सियार की दस्तक ने फिर दहशत फैला दी है. मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में सियार ने किशोर समेत सात लोगों को नोचकर घायल कर दिया. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. वहीं सियार के हमले में तीन मवेशियां और दो भैंस भी घायल हुई हैं. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है.

सियार ने मोतिगरपुर के बेलवारी गांव में जा धमका. जहां उसने गांव निवासी आनंद पाल (48) और उसकी पत्नी उर्मिला (45) पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया. गुहार पर जब तक गांव वाले पहुंचते सियार वहां से भागकर दियरा गांव में पहुंचा.

यहां सियार ने अशोक कुमार (48) और सियाराम (60) पर हमला बोलते हुए दोनों को घायल कर दिया. फिर सियार यहां से काछा भिटौरा (बहरिया) गांव पहुंचा, जहां पर उसने श्याम कली निषाद (60), किशोर अंकित निषाद (12) और कमलेश (28) को जख्मी किया.

राजकीय मेडिकल कॉलेज में नहीं मिला इंजेक्शन

सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर लाया गया. यहां चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में श्याम कली को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया. बताया जा रहा है कि, सियार ने श्याम कली की तीन मवेशियों और जवाहर लाल निषाद की दो भैंस को भी घायल किया है. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि, श्याम कली को इंजेक्शन लगना था, जो राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध नहीं हो सका.

Advertisements
Advertisement