लड़की के सिर पर 40 टांके, बदन पर लाल निशान…दिल दहला देगी ये ‘हेट लव स्टोरी’

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. इलाके में एक साइको प्रेमी ने युवती पर इस बात से गुस्सा होकर हमला किया कि उसने उसके प्यार को स्वीकार नहीं किया. युवक ने युवती को डंडे से इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया. जानकारी के मुताबिक दरिंदगी विशाखा जिले के पेडागंट्याडा मंडल में बीसी रोड पर हुई.

प्रेमी की पहचान नीरज के नाम से हुई है. युवती से मिली जानकारी के मुताबिक नीरज उसका कई सालों से पीछा कर रहा था. उसने बताया कि वह मुझे ऐसे परेशान कर रहा है, जैसे वह मुझसे प्यार करता हो. युवती ने कहा कि उसकी मुलाकात नीरज से ओम शांति आश्रम में हुई थी. उसने कहा कि उसके परिवार वाले अक्सर इस आश्रम आते रहते हैं.

युवती पर बनाने लगा प्यार करने का दबाव

युवती ने बताया कि नीरज उससे तब से वह उससे प्यार करता है और उसका पीछा कर रहा है. युवती ने बताया कि नीरज उसे जबरदस्ती प्यार करने के लिए दबाव बना रहा है. ऐसे में जब युवती ने उसे मना किया तो वो उस पर दबाव बनाने लगा और उसे ब्लैकमेल किया. इसके अलावा नीरज ने युवती की फोटो के साथ छेड़छाड़ करके उसके घरवालों को भेज दी. ऐसे में युवती मॉर्फिंग न्यूड फोटो और वीडियो से लड़की काफी परेशान थी. ऐसे में लड़की के घरवालों ने साइबर क्राइम में इस बात की शिकायत दर्ज कराई. इस बात की जानकारी जब लड़के को हुई तो उसने युवती को मारने का फैसला किया.

जंग की लड़ाई लड़ रही लड़की

नीरज रॉड लेकर खुद घर गया और लड़की के सिर पर वार कर दिया. नीरज के हमले में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके बाद वह तुरंत वहां से भाग गया. लड़की के पिता चाहते हैं कि नीरज को कड़ी सजा मिले. डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती के दोनों हाथ टूट गए हैं. इसके अलावा शरीर पर गंभीर चोटें हैं. लड़की की हालात अभी नाजुक है. ऐसे में 24 घंटे कुछ नहीं कहा जा सकता.

Advertisements
Advertisement