मुज़फ्फरनगर: रतनपुरी थाना क्षेत्र मेँ प्लास्टिक दाने से लदा ट्रक कोहरे के करण एक वाहन से टकराकर अनियंत्रित हो जाने के कारण काली नदी में गिर गया. काली नदी में खतौली खलासी डिस्चार्ज से पानी बंद कराकर ट्रक बाहर निकलवाया गया. हादसे में ट्रक चालक शामली के खेड़ी खुशनाम गांव निवासी सोनू (30) की मौत हो गई. मृतक के चचेरे भाई अर्जुन ने थाने में तहरीर दी है.
काली नदी में गिरे ट्रक के चालक का शव कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला जा सका, गोताखोर युवकों को ट्रक का शीशा तोड़ना पड़ा. इसके बाद भी लोगों की मदद लेनी पड़ी. पुलिस के कहने पर गांव सठेड़ी व रतनपुरी के आधा दर्जन गोताखोर युवक नदी में कूदे. आधा घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में चालक को तलाश कर पाए, ट्रक के केबिन की खिड़की बंद थी, जिस कारण चालक को बाहर निकालने में परेशानी हुई. कोई रास्ता न देखकर गोताखोर युवकों ने शीशा तोड़ा. इसके बाद भी एक घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025