Left Banner
Right Banner

मानवता की मिसाल: एबी रोड पर 7 लोगों की जान बचाने वाले वारिस खान को मिला सम्मान!

जो व्‍यक्ति सद्भवना पूर्वक भुगतान या पुरस्‍कार के अपेक्षा किये बिना, दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में घायल व्‍यक्ति को सहायता या आपातकालीन देखभाल प्रदान करने के लिए स्‍वेच्‍छा से आगे आता है.

ऐसे नेक दिल इंसान को ‘गुड सेमेरिटन’’ कहा जाता है। शासन द्वारा गुड सेमेरिटन का कार्य करने वाले व्‍यक्ति को प्रोत्‍साहन राशि प्रदान की जाती है.

जिले के ब्‍यवरा निवासी प्‍लंबर वारिस खान द्वारा एबी रोड हाई-वे पर कार पलटने की घटना में शिवपुरी के परिवार के सात लोगों की जान बचाने का कार्य कर निश्चित ही सच्‍ची मानवता का परिचय दिया गया है.

और वे नेक दिल इंसान के रूप में सामने आए हैं। कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को वारिस खान को गुड सेमेरिटन योजना अंतर्गत 5 हजार रूपये की राशि का चेक भेंट किया एवं उनके इस कार्य की सराहना की.

कलेक्‍टर ने कहा कि जिले का पहला ‘‘गुड सेमेरिटन’’ पुरस्‍कार वारिस खान को दिया गया है. जिले में जिन लोगों ने इस तरह के कार्य किए हैं उनके लिए भी प्रोत्‍साहन राशि देने की तैयारी की जा रही है.

Advertisements
Advertisement