Left Banner
Right Banner

कलेक्टोरेट परिसर में कार से तीन लाख की उठाईगिरी, विंडो ग्लास तोड़कर पैसे ले उड़े चोर

महासमुंद : महासमुंद में अपराधियों के हौंसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि अब बदमाश हाई सिक्योरिटी वाली जगहों पर भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला महासमुंद कलेक्टोरेट परिसर का है.जहां समाज कल्याण विभाग से सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर तीन लाख की उठाईगिरी हो गई.

बावनकेरा के पूर्व सरपंच द्रोण चन्द्राकर पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी ऋण के 3 लाख रुपये निकालकर अपनी कार से कलेक्टोरेट आए.उन्होंने अपनी कार पार्क की और मत्स्य विभाग में कागज जमा करने गए.जब द्रोण वापस आए तो उनके होश उड़ गए.क्योंकि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था.साथ ही साथ कार में रखे तीन लाख रुपए और बच्ची के कपड़ों से भरा बैग दोनों ही गायब थे.जिसकी सूचना द्रोण चंद्राकर ने पुलिस को दी.

इस पूरे मामले मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय का कहना है कि उठाईगिरी की सूचना मिली है. घटना स्थल जाकर देखा गया है जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि कलेक्टोरेट में इस तरह की वारदात दिनदहाड़े होना कहीं ना कहीं सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहा है. क्यों जो लोग इस एरिया में सिक्योरिटी को लेकर निश्चिंत थे,उनके मन में अब इस उठाईगिरी ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement