Left Banner
Right Banner

शिक्षा पर सवाल: क्लास में खर्राटे भरते टीचर का वीडियो वायरल, बच्चों ने ही उठाया पर्दा!

 

कोरबा :  पोड़ीउपरोडा विकासखण्ड के माचाडोली हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक योगेश कुमार का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं.

वायरल वीडियो में शिक्षक, बच्चों के सामने क्लास में सोते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को नोटिस जारी करने एवं जांच का आदेश दिया है. बताया जा रहा है, शिक्षक योगेश कुमार की ऐसे रवैय्ये से छात्र-छात्रा परेशान हैं. फिर क्लास में पढ़ने वाले बच्चों ने ही शिक्षक का सोते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

 

इधर, जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के प्राचार्य से जानकारी ली है और टीम गठित कर जांच के लिए भेजने की बात कही है, वहीं नोटिस जारी करने की बात कही है. जांच के दौरान बच्चों और शिक्षकों का बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि इस तरह का मामला यदि संज्ञान में आता है तो बच्चों की शिक्षा के लिए कई सवाल खड़े कर देता है, इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है और शिक्षकों की कार्यशैली पर भी दाग लगता है. फिलहाल, देखना होगा कि जांच के बाद क्या निर्णय निकल कर आता है?

Advertisements
Advertisement