Left Banner
Right Banner

तालाब में मछली पकड़ने गए युवक की संदिग्ध मौत, साथी हिरासत में

हरदोई : पचदेवरा थाना क्षेत्र के भाभर गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबने से मौत हो गई. युवक शुक्रवार रात को गांव निवासी दो साथियों के साथ जाल लेकर तालाब से मछली पकड़ने गया था और वापस नहीं लौटा. पुलिस ने दोनों साथियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

 

पचदेवरा थाना क्षेत्र के भाभर गांव निवासी राम सिंह (32) पुत्र स्वर्गीय जदुनाथ शुक्रवार रात को जाल लेकर गांव के पास स्थित कठवा तालाब से गांव निवासी रामनिवास व रतन मोहन मिस्त्री के साथ मछली पकड़ने गया था और फिर घर नहीं लौटा. रामनिवास व रतन मोहन मिस्त्री ने भी राम सिंह के बारे में परिजनों को नहीं बताया.

रामसिंह की पत्नी नन्हीं ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे तक रामसिंह नहीं लौटा, गांव के नन्हें के बताने पर वह और परिजन तालाब पर गए, जाल तालाब में बिछा था, उसके पति की चप्पल उत्तर तरफ पडी थी और कपड़े पीपल के पेड़ पर रखे थे.

गांव के गोताखोरों की मदद से तालाब में खोज की, तो राम सिंह का शव बरामद हुआ. पुलिस ने संदिग्ध आचरण के कारण रतन मोहन मिस्त्री व रामनिवास को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे एक लड़की और तीन लड़के हैं. पत्नी नन्हीं सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement