राजस्थान: 13 फीट लंबाई, 23 करोड़ कीमत… ‘अनमोल’ भैंसे के सीमन से किसान कर रहा कमाई

राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में इस बार भी हरियाणा के सिरसा से आया अनमोल भैंसा हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 23 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह भैंसा अपने 1500 किलो वजन की वजह से बच्चों, बुजुर्गों और विदेशी पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इसके साथ तस्वीरें और सेल्फी लेते नजर आए.

अनमोल के मालिक परमिंदर ने बताया कि इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये तक आंकी गई है. उन्होंने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खरीदारों ने इसे खरीदने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया. परमिंदर ने कहा कि अनमोल उनके परिवार का हिस्सा है और इसके सीमन से हमारी कमाई होती है.

23 करोड़ का भैंसा बना आकर्षण का केंद्र

अनमोल की डाइट भी बेहद खास है. यह प्रतिदिन 1500 से 2000 रुपये का खाना खाता है, जिसमें बादाम, काजू, दूध और दलिया शामिल हैं. साल भर में इसके खान-पान पर 3-4 लाख रुपये खर्च होते हैं. इस भैंसे की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है, जबकि 13 फीट लंबाई और 1500 किलो वजन है. मेले में पहुंचे 15 भैंसों को पछाड़ कर अंर्तराष्ट्रीय चैम्पियन बना. राजस्थान सरकार के मंत्री सम्मानित करेंगे. इससे पहले भी अनमोल कई प्रदेशों में लगे मेले में कई अवार्ड ले चुका हैं.

राजस्थान सरकार के मंत्री देंगे अवार्ड

पुष्कर मेले के समापन के साथ ही सभी जानवरों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है. लेकिन मेले में अनमोल जैसे भैंसे ने ना केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि पुष्कर मेले की शान को भी बढ़ाया है.

Advertisements
Advertisement