Left Banner
Right Banner

लखीमपुर खीरी में खड़ी ट्रॉली से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

लखीमपुर खीरी : बीती रात ढखेरवा निघासन मार्ग पर पंचर ट्राली में पीछे से बाइक सवारों ने मारी टक्कर मौके पर मौत

बीती रात करीब साढ़े चार बजे कोहरा भी घना था. घने कोहरे की वजह से खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों युवकों की हुई मौके पर मौत हो गई.

सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पंक्चर ट्रॉलियों का सड़क पर खड़ा होना बन रहा अन्य की मौत की वजह. ट्रॉली में रिफ्लेक्टर व रेडियम के न लगे होने और रात में कोहरा भी घना होता है. इसलिए पीछे से आने वाले को इसका पता ही नहीं चलता कि आगे कोई ट्रॉली है.
जनपद में लगातार दिन प्रतिदिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. चाहे वह पलिया क्षेत्र हो चाहे निघासन क्षेत्र लगातार कोहरा व रास्ते में खड़ी ट्रालियां मौत की संख्या बढ़ा रही है जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Advertisements
Advertisement