Left Banner
Right Banner

Video: जन्म के तीसरे दिन से ही दूध दे रही गाय की बछिया, चमत्कार मानकर देखने पहुंच रहे लोग_

मध्यप्रदेश :  अशोकनगर जिले में गाय की बछिया द्वारा सिर्फ 3 दिन की आयु में ही दूध देने का हैरत अंगेज मामला सामने आया है,कुछ लोग इसे गाय का अच्छे तरीके से भरण-पोषण का नतीजा बता रहे हैं तो अधिकांश लोग इस घटनाक्रम को कुदरत के करिश्मे से भी जोड़कर देखते हैं.

अशोकनगर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर आंवरी गांव के कृषक राधा रमन बैरागी की गाय ने करीब एक महीने पहले बछिया को जन्म दिया था. जन्म के सिर्फ 3 दिन बाद बछिया ने 25 से 30 ग्राम दूध देना शुरु कर दिया.किसान ने इस घटना की जानकारी पशु चिकित्सक को दी, जिन्होंने परीक्षण के बाद यह तस्दीक कर दी कि बछिया दूध दे रही है.

और उसे कोई बीमारी या विकार नहीं है. इसके बाद यह अनोखे घटनाक्रम की जानकारी अशोकनगर सहित गुना जिले में भी फैल गई और अब पशु पालक इस बछिया को देखने के लिए दूर-दराज से पहुंच रहे हैं. 14 नवम्बर तक गाय की बछिया की आयु एक माह हो चुकी है और दूध की मात्रा भी धीरे-धीरे बढ़ रही है.

बता दें कि आमतौर पर गाय की बछिया कम से कम 6 माह की आयु में दूध देना शुरु करती है. इससे पहले गाय द्वारा दूध देने के मामले फिलहाल चर्चित नहीं है. लेकिन अशोकनगर जिले में गाय की बछिया द्वारा 3 दिन में ही दूध देना शुरु कर दिया, जो कौतुहल का विषय बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement