एसडीएम के आदेश की उड़ाई धज्जियां, दबंगों ने विवादित जमीन पर किया अवैध निर्माण

इटवा :  जिले के भरथना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है. जिसमें एसडीएम के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है. ग्राम विरोंधी के निवासी विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के बीच चल रहे भूमि विवाद के कारण एसडीएम द्वारा आदेश जारी किया गया था कि विवादित स्थल पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा.

बावजूद इसके, कुछ दबंग किस्म के लोग विवादित जगह पर निर्माण कार्य कर रहे हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. विनोद कुमार का कहना है कि जब वे स्थानीय पुलिस से इस अवैध निर्माण को रुकवाने की गुहार लगाते हैं, तो पुलिस उनकी मदद करने की बजाय दबंगों के पक्ष में खड़ी है.

उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान और पुलिस की सांठगांठ के कारण दबंगों को संरक्षण मिल रहा है. एसडीएम द्वारा दिए गए आदेश को लागू करने के बजाय पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है.

विनोद कुमार ने प्रशासन से अपील की है कि एसडीएम के आदेशों का पालन कराया जाए और निर्माण कार्य को तुरंत रोका जाए. साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि यह अवैध निर्माण कार्य नहीं रुकता, तो वे कानूनी कदम उठाने को मजबूर होंगे.

Advertisements
Advertisement