मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ पुलिस ने सनसनीखेज मामला सामने आया है. दो भाईयों व माँ पर मामला दर्ज जिसमें मटन और शराब पार्टी की बात को लेकर तीन भाईयों में विवाद हो गया, और विवाद इतना बड़ा की बड़े व छोटे भाई ने मिलकर मंजले भाई को मौत के घाट उतार दिया, और इस मामले को सामान्य मौत परिजन बताते रहे पर जब पीएम रिपोर्ट पुलिस को मिली तो उसमें सामने आया कि, युवक की मौत रस्सी से गला दबाने से हुई है.
पुलिस को मामला पहले से ही संदिग्ध लग रहा था. पुलिस ने इस मामले में दोनो भाईयों और माँ द्वारा सब कुछ पता होने के बाद मामला दबाने पर मामला दर्ज किया है. बैरागढ पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विगत 9 नवम्बर को अंशुल यादव पिता शिवराज सिंह आयू 23 साल जो कपड़े की दुकान पर काम करता था, जिसके बारे में बताया गया कि, अंशुल रात को सोया था और उठा नही तो डॉक्टर के पास उसे ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घर में क्यों लाया चिकन, हुई बहस
यह बात कुलदीप बड़े भाई व छोटे भाई अमन को पसंद नहीं आई और आपस मे मटन चिकन की बात पर बहस हो गई. सभी ने शराब पी हुई थी, अमन और अंशुल में मटन, चिकन को लेकर बहस हो गई. उसी दौरान ही कमरे में रखी रस्सी से अंशुल का गला दबा दिया और कुछ देर बाद उसकी सांसे रुक गई. अंशुल ने आंखे नही खोली तो सबके होश उड़ गए, और मामले को दबाने की योजना बनाई गई पर ऐसा नही हो पाया.
पुलिस को दाल में कुछ काला नजर आया और मामले की जांच की गई. पुलिस ने कुलदीप, अमन, व माँ अनिता पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मृतक इंद्रा नगर आरा मशीन मार्ग पर रहता था.