महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अपने आखिरी दौर में है. रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरएसएस और बीजेपी की तुलना जहर से करते हुए कहा कि जहरीले सांप को मार देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यूपी के झांसी में मेडिकल कॉलेज में आग लगने की वजह से 10 बच्चों की मौत को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा.
खरगे ने कहा कि अगर अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई जीत है तो वो बीजेपी और आरएसएस हैं. ये दोनों जहर की तरह हैं. जैसे सांप अगर किसी व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है. ऐसे मे जहरीले सांप को मार देना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव है, देश का प्रधानमंत्री चुनने का नहीं है. उनकी सत्ता की भूख अभी शांत नहीं हुई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बागी विशाल पाटिल का नाम लिए बगैर साधा निशाना
कांग्रेस चीफ ने कांग्रेस के बागी और सांगली से निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल का नाम लिए बगैर उन पर पार्टी को धोखा देने और अपने रिश्तेदार का समर्थन करने का आरोप लगाया.पाटिल की रिश्तेदार 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने वाले नेताओं की संख्या मैदान में उतरे उसके उम्मीदवारों की संख्या से काफी अधिक है.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं उन्हें क्या हुआ है. झांसी के एक अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चे मर गए, इसके बावजूद सीएम की महाराष्ट्र में जनसभाएं नहीं रुकी हैं.
पीएम मोदी पर कसा तंज
वहीं, पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा कि वो कल तक यहां तक, आज वह विदेश में हैं. मणिपुर जल रहा है, वहां लोग मर रहे हैं, आदिवासी महिलाओं का अपमान हो रहा है, लेकिन देश के पीएम कभी मणिपुर नहीं गए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले अपने घर का ख्याल रखें, पहले अपने देश को मजबूत बनाएं. उसके बाद आप कहीं भी जा सकते हैं.
खरगे ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के साथ और रूस व चीन के राष्ट्रपतियों के साथ हुई बैठकों के परिणामों पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी उम्र उन्हें कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करने और लोगों से मिलने से नहीं रोक पाएगी.