Left Banner
Right Banner

सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोसाईंगंज के रजनपुर गांव के पास रविवार शाम सुदनापुर बाजार से घर लौट रहे सुरेंद्र प्रसाद पांडे (65 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अकेले अपने घर जा रहे थे. हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सहाई का पुरवा नरायनपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद पाण्डेय 65 पुत्र राम कृपाल सुदनापुर बाजार से साइकिल से सब्जी लेकर घर जा रहे थे. अभी वे रजनपुर गांव के पास पहुंचे थे कि, बाइक सवार बदमाशो ने उन्हें गोली मारी और हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीआरबी 112 की टीम, द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह, और थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हमलावरों तक पहुंचने और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

उधर मृतक को राजकीय मेडिकल सुल्तानपुर लाया गया जहां डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है. गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अपराध का यह मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, कुछ दिन पहले इसी इलाके में सोनी नामक व्यक्ति के साथ लूटपाट की घटना हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस इस घटना को भी लूटपाट की आशंका से जोड़कर जांच कर रही है.

थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने बताया कि “हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या का कारण निजी दुश्मनी है या यह लूटपाट का मामला है. वहीं पुलिस के अधिकारी अस्पताल पहुंचकर जांच में जुटे हैं.

Advertisements
Advertisement