प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने की थी पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

इटावा :  प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और शव को आग के हवाले कर दिया. यह सनसनीखेज मामला इटावा के बसरेह इलाके का है, जहां पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया.

शनिवार को एक सरकारी स्कूल की बाउंड्री के पास एक जला हुआ शव मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की. मृतक चरण सिंह के भाई मुन्ना ने अपनी भाभी (मृतक की पत्नी) पर हत्या का आरोप लगाया, जबकि मृतक की पत्नी ने अपने देवर पर आरोप लगाए.

पुलिस ने दोनों के बयान सुने और फिर मामले की गहराई में जाकर यह पता चलाया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी जबर सिंह के साथ मिलकर पति की हत्या की थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के अनुसार, महिला ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसका प्रेमी जबर सिंह था.

जिसके साथ उसने रिश्ते बनाए थे. दोनों के बीच विवाद बढ़ने के बाद, महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर चरण सिंह की हत्या की और शव को आग में डालकर नष्ट करने की कोशिश की.

पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसका प्रेमी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की उम्मीद है.

Advertisements
Advertisement