अमेठी: दबंगो ने बीच चौराहे पर युवक को लाठी-डंडों से पीटा, तस्वीरें CCTV कैमरे में हुई कैद

Uttar Pradesh: अमेठी में चुनावी रंजिश में दबंगों ने एक युवक की सरे बाजार लाठी डंडों से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों में किसी तरह बीच बचाव कर दबंगो के चंगुल से युवक को छुड़ाया. दबंगो की गुंडई की तस्वीर पास के ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के बरसंडा गांव का है. जहां गांव का रहने वाला फिरोज चौराहे पर स्थित एक दुकान पर बैठा था. इसी बीच गांव के रहने वाले सद्दाम और इमरान लाठी डंडों से लैस होकर पहुंचे और फिरोज की पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए दबंगो के चंगुल से युवक को छुड़ाया. घटना को अंजाम देकर दबंग मौके से फरार हो गए. घटना के बाद थाने पहुँचे पीड़ित फिरोज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दबंगो की गुंडई की पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि मारने वाला एक आरोपी इमरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वो चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ जबकि मार खाने वाला फिरोज उसका विरोधी है. इसी कारण दबंग इमरान ने अपने एक साथी सद्दाम के साथ मिलकर फिरोज की लाठी डंडो से पिटाई कर दी.

पूरे मामले पर कमरौली एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement