मध्य प्रदेश : आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिहं के मार्गदर्शन में जिला आगर मालवा पुलिस द्वारा नकबजनी, चोरी ,डकैती एवं लूट की घटना के विरुध्द सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, निर्देशानुसार अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार मालवीय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा नकबजनी के प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 80,000 रुपये की नकदी जब्त की गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दिनांक 24.10.2024 को फरियादी असरार पिता शौकत खाँ, निवासी कसाईवाडा, आगर ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21-22.10.2024 की रात को जब वे परिवार सहित शादी समारोह में इंदौर गए हुए थे, तब अज्ञात बदमाश ने उनके घर की पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 95,000 रुपये नकद व सोने-चांदी के छोटे-मोटे जेवर चुरा लिए थे.
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली आगर पर अपराध क्रमांक 465/24, धारा 331(5) 305(ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. चोरी की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात चोर की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी किये गए मश्रुका की पतारसी हेतु विशेष जांच दल गठित किया गया.
विशेष जांच दल द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, सीसीटीवी फुटेज का गहनता से अवलोकन करते हुये, तकनीकी साक्ष्यो का सहारा लिया, मुखबिरों को सक्रिय किया, सतह ही जांच,जमीनी जांच व दोनो का तकनीकी साक्ष्यों के साथ संतुलन कर संदिग्ध मोहिन पिता मोहसीन, उम्र 24 वर्ष, निवासी कसाईवाड़ा, आगर मालवा (म.प्र.) से पूछताछ की गई. जिसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से 80,000/- रुपये जप्त किये गये एवं आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया.