छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में 24 घंटे पूर्व हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में प्रेमी ने प्रेमिका को ठिकाने लगाया था. पुलिस ने 24 घंटे में इस मामले का खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी को प्रेमिका का पति के साथ रहना नागवार गुजर रहा था.इस बात से नाराज प्रेमी अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया था.
यह है मामला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में 17 नवम्बर को प्रात: ग्राम बिनेकीढाना रोड ग्राम सकरूटोला में जगराम वर्मा के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मृत अवस्था में पाया गया. जिसकी पहचान श्रीमती शिवानी पति भगवत वर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम ढाबासुखारी थाना अमरवाड़ा के रूप में की गई थी.
मृतिका के पिता सेवकराम पिता दयाराम वर्मा चिखलीवाला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया. पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतिका का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था.
मृतिका के नाक, मुंह से खून निकला था तथा गले में भी चोट के निशान पाए गए थे. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया था. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एपी सिंह ने इस घटना के सबंध में जांच कर उक्त अंधे हत्याकांड का खुलासा करने के लिये निर्देशित किया गया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
एसडीओपी अमरवाडा रवीन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. मुखबिर और सायबर सेल के ने जांच कर सूक्षमता से साक्ष्य जुटाए. जिसमें पाया गया कि मृतिका का विवाह इसी वर्ष अप्रैल 2024 में हिन्दू रीति रिवाज से ग्राम ढाबासुखारी में भगवत वर्मा से हुआ था.
वह अपने पति को छोडक़र अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी. मृतिका के गांव के अन्य युवक से भी प्रेम संबंध बन गये थे. उसके प्रेमी ने उस युवक के साथ में देख लिया था. इस बात से नाराज होकर प्रेमी ने अपने संबंधी आरोपी कृपाराम वर्मा के साथ मिलकर योजना बनाई.
इसके बाद 16 नवम्बर को वह मृतिका को अपने साथ बाइक से सुनसान जगह ले गया रात्रि में उसने गला दबाकर हत्या कर दी. मृतिका के शव को ग्राम बिनेकीढाना रोड ग्राम सकरूटोला में रोड के किनारे छोडक़र भाग गए. मामले में आरोपी कृपाराम उर्फ कमलनाथ पिता भागचंद वर्मा उम्र 36 साल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वही एक अन्य आरोपी मृतिका के प्रेमी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
इनकी रही अहम भूमिका
इस हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे, एसआई दीपा ठाकुर, एसआई राघवेन्द्र उपाध्याय, सउनि रजनीश सोनी, सउनि द्वारका पाल, आर. राजेन्द्र बघेल, आर अभिषेक बघेल, आर संदीप भलावी, सायबर सेल आर आदित्य रघुवंशी की विशेष भूमिका रही.