अमेठी में नहीं थम रहा अवैध असलहों का प्रदर्शन, युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: अमेठी में पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद युवाओं के सिर से अवैध असलहों के साथ रील बनाने का नशा उतरने का नाम नही ले रहा है. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर एक युवक का हाथ के असलहा लिए रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अमेठी में युवा जान जोखिम में डालकर या फिर रसूख जमाने के लिए रील बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है. अभी कुछ दिन पहले में भी एक युवक का जान जोखिम में डालकर किलोमीटर के सांकेतिक बोर्ड पर चिनअप करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तो अब एक बार फिर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर रोड बाईपास पर एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, तनुज वर्मा नाम के आईडी से पोस्ट किए गए इस वीडियो में युवक एक एक अवैध असलहा लिए नजर आ रहा है और पास में ही एक कार खड़ी है.

फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि, पिस्टल सफेद कलर की नहीं होती है.फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement