हापुड़ अलर्ट पर: झांसी की घटना के बाद जिला अस्पताल में बड़े बदलाव की तैयारी

Hapur : झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बने NICU में शुक्रवार देर रात बच्चों के वार्ड में आग लगने की घटना के बाद जिले के अफसर अलर्ट मोड पर आ गए हैं. डीएम द्वारा गठित अग्निशमन विभाग, विद्युत सुरक्षा. चिकित्सा विभाग के अफसरों की संयुक्त टीम ने दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने मॉकड्रिल कर आग बुझाने के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, झांसी जिले के मेडिकल कॉलेज की एसएनसीयू में भीषण आग लग गई थी. जहां इस दौरान कई नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. इस अग्निकांड के बाद हापुड़ जिले के अफसर सतर्क हो गए है. ऐसे में जिला अस्पताल का अधिकारियों ने निरीक्षण किया है.

इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. जनपद के अन्य अस्पतालों में भी टीम जांच करेगी। जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा, विद्युत सुरक्षा के सहायक निदेशक भगीरथ, डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा ने जिला अस्पताल में विभिन्न यंत्रों, बिजली के उपकरण आदि की जांच की.

प्रशिक्षण दिया

निरीक्षक के दौरान टीम ने वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को बताया गया कि आग लगने के बाद घबराना नहीं चाहिए और किस तरह आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. अग्निनशमन विभाग की टीम ने जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास मॉकड्रिल का आयोजन भी किया गया.

Advertisements
Advertisement