झारखंड के देवघर में ट्रक की टक्कर से ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार को एक ट्रक की टक्कर से एक रेलगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतर गया. हालांकि, दोपहर करीब दो बजे मधुपुर-जसीडीह खंड पर रोहिणी नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि रेलगाड़ी बिहार के झाझा से पश्चिम बंगाल के बर्धमान जंक्शन जा रही थी, जब एसबेस्टस से भरा ट्रक उससे टकराया.

Advertisement

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, ”गेटमैन जब रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे पार करने की कोशिश की और ट्रेन से टकरा गया. टक्कर से ट्रेन के पहले डिब्बे के चार पहिये पटरी से उतर गए. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है”.

मित्रा के मुताबिक, डिब्बे को क्रेन की मदद से उठाने के लिए एक टीम को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि मार्ग पर सामान्य रेल परिचालन जल्द बहाल कर लिया जाएगा.

Advertisements