रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 12:30 बजे नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन, सफदरजंग में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मिलेंगे. यह बैठक राज्य में हवाई संपर्क और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के लिए अहम मानी जा रही है.
यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए रखेंगे प्रस्ताव : मुख्यमंत्री साय इस दौरान राज्य में नए हवाई मार्ग शुरू करने और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ के कृषि और औद्योगिक उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए हवाई कार्गो सेवाओं को मजबूत बनाने पर भी चर्चा होगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
औद्योगिक विकास के मद्देनजर अहम बैठक : छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाओं के विस्तार और औद्योगिक विकास को गति देने के मद्देनजर यह बैठक अहम मानी जा रही है. पर्यटन और वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के लिहाज से भी इसे एक बड़ा कदम कहा जा रहा है.
सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत : मुख्यमंत्री साय दिल्ली में एम्फी थियेटर-1 भारत मंडपम में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 21 नवम्बर को दोपहर को रायपुर वापस लौटेंगे. दरअसल नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से 27 नवम्बर तक आयोजित 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय मेले में छत्तीसगढ़ राज्य की उपलब्धियों के प्रचार प्रसार और प्रदर्शन के लिए 11 स्टाल लगाए गए हैं.
संस्कृति और लोककला का होगा प्रदर्शन : भरतमंडपम में विकसित छत्तीसगढ़ 2047 की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, हाथकरघा, हस्तशिल्प, हर्बल और कृषि विभाग के प्रदर्शन स्टाल लगे हैं. आज यहां छत्तीसगढ़ राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राज्य की समृद्ध संस्कृति और लोककला का प्रदर्शन होगा.