आपने जो टॉयलेट बनाया था, वो खराब… वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग ने ऐसा क्यों कहा?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सुबह से ही वोटिंग की शुरुआत हो गई है. अबतक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने वोट डाल दिया है. अक्षय कुमार सुबह-सुबह ही वोटिंग सेंटर पहुंच गए थे, जहां उन्होंने वोट डाला. वो सुबह जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उन्हें सबसे पहले स्पॉट किया गया. जुहू वोटिंग सेंटर में अक्षय कुमार डैशिंग लुक में दिखे. अब वोटिंग के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में अक्षय कुमार वोटिंग सेंटर से वोट डालकर निकलते दिख रहे हैं. तभी एक बुजुर्ग उन्हें पीछे से आवाज देकर रोकते हैं और पब्लिक टॉयलेट की शिकायत करने लगते हैं. इस वीडियो पर लोग भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि, क्यों बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय कुमार से पब्लिक टॉयलेट की शिकायत की है?

Ads

अक्षय कुमार से बुजुर्ग ने की शिकायत

इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति अक्षय कुमार को रोककर कहते हैं- सर आपने जो टॉयलेट बनाया था, वो खराब हो गया है. मैं तीन-चार साल से उसे मेंटेन कर रहा हूं. इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि- बीएमसी वालों से बात करते हैं. हालांकि, बुजुर्ग व्यक्ति उन्हें बार-बार बोलते दिखे कि आपने जो डिब्बे लगाए हैं, वो लोहे का है, तो उसपर बहुत पैसा लगाना पड़ता है. आप डिब्बे दीजिए मैं लगा देता हूं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अक्षय कुमार ने शिकायत सुनने के बाद कहा कि- डब्बे मैं दे चुका हूं. अब बीएमसी से बात करनी होगी. दरअसल मुंबई के जुहू बीच पर अक्षय कुमार ने पब्लिक बायो-टॉयलेट बनवाए हैं, जो अब खराब हालत में हैं. एक्टर ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की मदद से इन्हें बनवाया था. इसी को लेकर बुजुर्ग व्यक्ति ने शिकायत दी है.

लोगों के रिएक्शन हो रहे वायरल

अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. पहला यूजर लिखता है कि- जब टॉयलेट 2 मूवी आएगी, उसके बाद ही वो ठीक हो पाएगा. जबकि दूसरा लिखता है- आज तो अक्षय कुमार को पकड़ ही लिया. तो वहीं एक यूजर पूछता है कि- यार ऐसे कंप्लेन कौन करता है?

Advertisements