अमेठी: 26 को तिलक 4 दिसंबर को शादी…,प्रेमी के साथ फरार हुई युवती, ले गई डेढ़ लाख नगद और लाखों के जेवर, प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमेठी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहाँ तिलक के ठीक एक दस दिन पहले युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जाते-जाते युवती डेढ़ लाख रुपए नगद और लाखों रुपए की ज्वैलरी भी लेकर चली गई. परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है जिसके बाद भाई की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे बसावन मजरे रस्तामऊ गांव का है जहाँ गांव की रहने वाली एक युवती की 26 नवंबर को तिलक थी जबकि उसकी शादी 4 दिसंबर को तय थी.परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था.तिलक के ठीक 10 दिन पहले 16 नवंबर को युवती अपने प्रेमी के साथ घर में रखें लाखों रुपए की नगदी और लाखों रुपए की जेवर लेकर फरार हो गई।युवती के गायब होते ही परिजन उसकी तलाश में जुट गए जिसके बाद पता चला की युवती अपने प्रेमी रमेश के साथ फरार हो गई है.इसके बाद भाई ने थाने जाकर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने प्रेमी रमेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

तहरीर के मुताबिक 16 नवंबर को युवती शौच के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं आई. काफी खोज दिन के बाद पता चला की युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है और अपने साथ डेढ़ लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के गहने लेकर गई है. पूरे मामले पर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement