सोशल मीडिया पर लोगों का अटेंशन पाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं, इसकी ताजा बानगी देखने को मिली है. एक लड़की ने ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ के नाम पर कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता हक्की-बक्की रह गई. दरअसल, ट्रैक सूट पहने यह लड़की अचानक सड़क पर ही कपड़े बदलना शुरू कर देती है. यह देखकर आसपास मौजूद लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर हो क्या रहा है. वीडियो में सड़क किनारे रेस्टोरेंट में बैठे लोगों को हैरत भरी निगाहों से लड़की को घूरते हुए देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान एरी के रूप में हुई है, जो एक कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम @ary_bloom पर साढ़े 4 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वीडियो में बैग टांगे एरी को ट्रैक सूट में सड़क से कहीं जाते हुए देखा जा सकता है. बगल में एक ओपन रेस्टोरेंट है, जहां कुछ लोग बीयर पीते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो किसी दूसरे देश का है, जहां शायद खुलेआम शराब पीना गैरकानूनी नहीं है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि जैसे ही एरी रेस्टोरेंट के करीब पहुंचती है, अपने बैग को सड़क पर रखकर कपड़े बदलना शुरू कर देती है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
एरी की हरकत से रेस्टोरेंट में बैठे लोग भौचक्के रह जाते हैं, लेकिन सोशल एक्सपेरिमेंट के नाम पर वो अपने बेतुकी हरकत जारी रखती हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि एरी ने पहले से ही ट्रैक सूट के भीतर नीले कलर का थाई कट गाउन पहन रखा था.
वैसे, इस वीडियो का मोटिव चाहे जो भी रहा हो, लेकिन सबसे अहम बात ये है कि हमें सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए. क्योंकि, इस तरह के कंटेंट से समाज में बेतुके ट्रेंड्स को बढ़ावा मिलता है, जो कभी-कभी खतरनाक भी हो सकते हैं.
एरी के वीडियो पोस्ट को अब तक 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भर गया है. एक यूजर ने कमेंट किया, जब घर में कोई अटेंशन न दे, तो लोग इस तरह की हरकत पर उतर आते हैं. दूसरे यूजर का कहना है, इंडिया में ऐसी हरकत नहीं चलेगी बहन. एक अन्य यूजर ने लिखा, खुद ओछी हरकत करना कौन सा सोशल एक्सपेरिमेंट है. एक और यूजर ने कमेंट किया, अटेंशन पाने के लिए मूर्खता की हदें पार कर रहे लोग.