बिजली का बिल होगा जीरो, कमाई का भी मौका… दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया ये पोर्टल

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक सोर्स की ओर देखना जरूरी है, ताकि ईंधन की खपत को कम किया जा सके. राजधानी दिल्ली मौजूदा समय में वायु प्रदूषण की चुनौतियां झेल रही है और इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में सोलर पॉलिसी के तहत नया सोलर पोर्टल लॉन्च किया है, जिसकी मदद से दिल्लीवासी घर बैठे ही अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

पोर्टल पर मिलेगी हर जानकारी

मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में जो भी लोग अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, ये पोर्टल उनके लिए एक Single Window Solution की तरह काम करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के ज़रिए लोग दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में, सोलर पैनल लगाने वाले वेंडरों के बारे में, सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और पैनल लगाने में आने वाले खर्च के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

सीएम आतिशी ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए लोग घर बैठे सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके साथ ही लोग सब्सिडी और नेट मीटरिंग के लिए भी पोर्टल के ज़रिए अप्लाई कर सकेंगे. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोलर पोर्टल http://solar.delhi.gov.in पर जाकर इस पॉलिसी का लाभ उठाएं और दिल्ली को ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में आत्म-निर्भर बनाएं.

केजरीवाल ने गिनाए फायदे

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोलर एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया है. उन्होंने X पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने पॉर्टल के बारे में जानकारी दी और कहा कि सोलर लगवाने से ना केवल आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा, बल्कि हर महीने आप ₹700-₹900 तक भी कमा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस कदम के लिए दिल्ली की जनता को बधाई दी है.

Advertisements
Advertisement