अमरोहा में छात्रा से मुस्लिम टीचर ने की छेड़छाड़, शादी का प्रपोजल दिया, धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव, गिरफ्तार

अमरोहा के मंडी धनौरा इलाके में स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ समुदाय विशेष के शिक्षक ने छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं परीक्षा में पास करने का हवाला देते हुए शादी का प्रस्ताव रखा और एक लाख का प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया.

Advertisement

शिक्षक की हरकतों से डरी सहमी नाबालिग छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधक से मामले की शिकायत की, लेकिन शिक्षक के हौंसले और बढ़ गए. जिसके बाद शिक्षक ने नाबालिग से प्रेम का इजहार किया.

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद और महासंघ के लोग भी स्कूल पहुंच गए. जहां जमकर हंगामा हुआ. फिलहाल इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ नाबालिग से छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी करने की बात कही

दरअसल, यह पूरा मामला मंडी धनौरा थाना इलाके में स्थित एक इंटर कॉलेज का है। स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ गणित विषय के टीचर सहिद पुत्र जहिद निवासी गांव नंदपुर बीटा थाना इचौडा कंबोह जिला संभल ने पहले छेड़छाड़ की. साथ ही प्रेम का इजहार करते हुए शादी करने की बात कही.

धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया

इतना ही नहीं एक लाख का प्रलोभन देते हुए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. शिक्षक की इन हरकतों से परेशान नाबालिग छात्रा ने परिजनों को अवगत कराया तो परिजनों ने 12 नवंबर को मामले की शिकायत इंटर कॉलेज के प्रबंधक से की. लेकिन शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक के हौंसले और बुलंद हो गए. फिर बुधवार को नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की. शादी का प्रपोजल दिया. इस पर स्कूल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने हंगामा काटा.

विश्व हिंदू परिषद और महासंघ के पदाधिकारी भी कॉलेज पहुंचे

सूचना मिलते ही बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश हेमंत सारस्वत व जिलाध्यक्ष अशोक सैनी कार्यकर्ताओं व परिजनों के साथ विद्यालय पहुंचे. जहां उनकी विद्यालय स्टाफ के साथ नोकझोंक हुई. सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के मौके पर पहुंचे.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी शिक्षक को मौके पर बुलाने की मांग की गई. घंटों चले हंगामे के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता व पुलिस ने आरोपी शिक्षक को स्कूल की छत से ही तलाश लिया. शिक्षक स्कूल की दीवार कूदकर भागने लगा. जिसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को बमुश्किल भीड़ से बचाकर थाने ले गई. इसके बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता व परिजन थाने में धरने पर बैठ गए. उन्होंने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने व आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही एसडीएम चंद्रकांता व पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेताभ भास्कर भी थाने पहुंच गए. उन्होंने परिजनों व कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

बजरंग दल प्रांत गोरक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत ने कहा- नाबालिग छात्रा ने साहस कर शिक्षक की करतूत अपने परिजनों को बताई. नाबालिग छात्रा ने अपने साथ अन्य छात्राओं को भी ऐसे जाल में फंसने से बचाया है. आरोपी शिक्षक की मानसिकता जिहादी है. बजरंग दल पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधक और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई. इस मामले में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुधाकर सिंह का कहना है कि इस मामले में शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधक और जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई है. शिक्षक का चयन आयोग द्वारा किया गया है.

सर्किल सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया- नाबालिग छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक मोहम्मद शाहिद पुत्र जाहिद निवासी थाना एचौड़ा कंबोज जनपद संभल के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने मामले में आरोपी शिक्षक पर आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर आरोपी शिक्षक को अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements