कानपुर देहात: कोहरे में भिड़े दो वाहन, ग्रामीणों ने बचाई चालकों की जान

कानपुर : देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर नहर पर कोहरे की धुंध की वजह से दो वाहन आपस में टकरा गए. जहां पर दोनों वाहनों के चालक बाल बाल बच गए. वहीं ट्रैक्टर व डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि ट्रैक्टर नहर में गिरने से बच गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन वाहनों से चालकों को बाहर निकाला.

रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के शाहबाजपुर रामगंगा नहर पर आमने-सामने ट्रैक्टर व डीसीएम की टक्कर हो गई. जहां पर कोहरे की धुंध की वजह से आपस में दोनों वाहन टकराए. वहां टकराने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और आनन फानन मे क्षतिग्रस्त वाहनों से चालकों को बाहर निकाल. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची पुलिस में बचाव राहत शुरू करते हुए.

बाधित आवागमन को शुरू कराया स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कोहरे की धुंध की वजह से दोनों वाहन आपस में टकराए थे। हालांकि टक्कर की वजह से ट्रैक्टर नदी में गिरने से बचा. और दोनों चालक बाल बाल बच गए. तिश्ती चौकी प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कोहरे की धुंध की वजह से आपस में दो वाहन टकराए हैं किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisements
Advertisement