सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटहरी में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं. मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक की नोक पर वोट डालने से रोका गया. ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में हो.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सपा नेता राम गोपाल यादव ने यूपी की चार विधानसभा सीटों पर फिर से उपचुनाव कराने की मांग की है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग से मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटहरी के चुनाव को रद्द करने की मांग की है. रामगोपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच. जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया, वह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है
सपा नेता ने कहा कि ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं हैं. मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बंदूक की नोक पर मत डालने से रोका गया. ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए.
वहीं, कल यानी बुधवार को सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी इस तरह का आरोप लगाया था. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर वोटर्स को वोट डालने से रोक रहे हैं. अखिलेश ने दूसरे ट्वीट में कहा कि इब्राहीमपुर में वोट डालने से रोकने के लिए महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार एवं भाषा का प्रयोग करनेवाले SHO के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई हो.
इन 9 सीटों पर हुआ था मतदान
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर कल यानी बुधवार को मतदान हुआ था. जिन सीटों पर वोट डाले गए थे, उनमें अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुर की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है.
नौ सीटों पर कहां कितनी वोटिंग?
गाजियाबाद -33.30 %
कटेहरी- 56.69
खैर-46.36 %
कुंदरकी- 57.72 %
करहल 54.07 %
मझवां- 50.42 %
मीरापुर-57.12 %
फूलपुर -43.45 %
सीसामऊ-49.13 %